पांचू पुलिस की कार्यवाही: 36 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर पकड़े

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई जारी है। पांचू पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई में पांचू थाना प्रभारी रामकेश मीणा की टीम ने 36 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से शोभाना गांव निवासी संग्राम और भादला निवासी आशुराम को पकड़ा। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस उनकी हिस्ट्री भी खंगाल रही है। इस कार्रवाई में एएसआई संतोष नाथ, हेड कांस्टेबल पप्पू लाल, कांस्टेबल लीलाराम, वेदप्रकाश, अमरचंद और भगीरथ शामिल रहे।


