नोखा में एक बार फिर गूंजी एंबुलेंस में नवजात की किलकारी: प्रशिक्षित स्टाफ की सूझबूझ से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। स्वरूपसर गांव की चंद्रकला को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में दर्द बढ़ा तो ईएमटी सचिन बिश्नोई ने पायलट प्रदीप की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। चंद्रकला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। प्रशिक्षित स्टाफ की सूझबूझ से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। प्रसव के बाद दोनों को कक्कू गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सचिन ने बताया कि चंद्रकला को जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी। अब मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।


