प्रेरणादायी पहल: नोखा में सरकारी विद्यालय में जन्मदिन पर छात्र ने साथियों को बांटी पढ़ाई की सामग्री

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणिया बिलनियासर में सोमवार को कक्षा 7 के छात्र नवनीत बिश्नोई ने अपने जन्मदिन पर सहपाठियों को पढ़ाई की सामग्री बांटी। नवनीत ने सभी विद्यार्थियों को नोटबुक, पेन, पेंसिल और अन्य सहायक सामग्री दी। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा और सभी शिक्षकों ने नवनीत के इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में कुककम हेल्पर मुन्नी कंवर, रामेति, विद्यालय के अन्य कर्मचारी और अभिभावक श्यामसुंदर बिश्नोई, सुरजाराम गोदारा, मोडाराम साऊ, प्रेमकुमार साऊ मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।


