हिन्दी और पर्यावरण पर शिक्षकों की क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन: जैसलसर, गुन्दूसर, झाड़ेली, मेनसर और बिलनियासर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लिया भाग

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलनियासर में मंगलवार को हिन्दी और पर्यावरण विषय पर एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला हुई। कार्यशाला का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देश पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। कार्यशाला पीईईओ अमरसिंह के सानिध्य में संपन्न हुई। दक्ष प्रशिक्षक रामकिशन गोदारा और मुकेश चौधरी ने शिक्षकों को बेसलाइन, पाक्षिक योजना निर्माण, विद्या प्रवेश, स्कूल रेडीनेस कार्यपुस्तिका के उपयोग, रचनात्मक और योगात्मक आकलन, एबीएल किट और आर्ट किट के बेहतर उपयोग की जानकारी दी। वर्कबुक के उपयोग, रीडिंग कैंपेन के संचालन, गतिविधि आधारित शिक्षण, पोर्टफोलियो संधारण और विषय संबंधी परिचर्चाओं पर भी चर्चा हुई।
हिन्दी व्याख्याता राजकुमार शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। पीईईओ अमरसिंह ने शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ सरल और सुगम शिक्षण योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में जैसलसर, गुन्दूसर, झाड़ेली, मेनसर और बिलनियासर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।


