नोखा में हरियाली अमावस्या पर स्कूली बच्चों को बांटे पौधे: तीन सरकारी स्कूलों में 1100 पौधों का वितरण, एक विद्यार्थी-एक पेड़ योजना के तहत कार्यक्रम

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रघुकुल फाउन्डेशन पीम्पासर ने हरियाली अमावस्या के पूर्व दिवस पर तीन सरकारी स्कूलों में पौधे वितरण किए। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जैसलसर, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मैनसर और महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल मैनसर के छात्रों को 1100 पौधे वितरित किए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धनाराम प्रजापत ने कार्यक्रम में कहा कि वृक्ष एक बालक के समान होता है। उन्होंने छात्रों को पौधों के प्रति संवेदनशील होकर उनका पालन-पोषण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में रघुकुल फाउंडेशन के संरक्षक रामसिंह राठौड़, समग्र शिक्षा के दिनेश उपाध्याय और शिक्षाविद राजेन्द्र कृष्ण जोशी उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रत्येक स्कूल में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजेन्द्र कृष्ण जोशी ने छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रजापत ने पेड़ लगाने की व्यावहारिक जानकारी साझा की।
रघुकुल फाउंडेशन के संरक्षक राठौड़ ने पिछले वर्ष वितरित पौधों का फीडबैक लिया। स्कूल प्रधानों ने छात्रों द्वारा पौधों की देखभाल का नियमित निरीक्षण करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जैसलसर से पेमाराम जांदू, सरिता बिश्नोई, गणेशराम, रतनलाल गोयल और मैनसर से डूंगरराम यजवीर आर्य, हंसराज मीणा का सक्रिय सहयोग रहा।


