नोखा कॉलेज के सामने हाईवे पर स्पीड ब्रेकर की मांग: छात्रों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा- हादसों को रोकने के लिए बेरिकेट्स जरूरी

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित महाविद्यालय के छात्रों ने आज वृताधिकारी हिमांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सारण के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर और बेरिकेड्स लगाने की मांग की। छात्रनेता रविन्द्र भाटी ने बताया कि हर साल कॉलेज के सामने से गुजरने वाले राजमार्ग पर कई छात्र-छात्राएं हादसों का शिकार होते हैं। प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन में बताया गया कि कॉलेज के सामने से गुजरने वाले NH 62 पर वाहनों का आवागमन लगातार होता है। बेरिकेट्स न होने के कारण वाहन तेज गति से गुजरते हैं। इससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरा है। छात्रों ने कहा कि दो महीने पहले थानाधिकारी को भी इस बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन देने वालों में भवानी सिंह चारण, सवाई पंचारिया हरिकिशन, करण पारिक और राम सियाग सहित कई छात्र मौजूद थे।


