सीबीएसई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट संस्कार इंटरनेशनल में शुरू:- 200 से ज्यादा स्कूलों की टीमें खेल रहीं, अंडर-14 के प्री-क्वार्टर फाइनल संपन्न

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में सीबीएसई क्लस्टर राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17 और 19 वर्ष के बालक-बालिका वर्ग के लिए है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मशाल प्रज्वलन और खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाकर किया गया। सीबीएसई के अजमेर स्थित रीजनल ऑफिसर श्याम कपूर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटरनेशनल मोटिवेटर और यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ. राम बजाज ने की। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अंकित लाहोटी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। सीबीएसई के प्रतिनिधि अधिकारियों ने खिलाड़ियों को प्रेरणादायक संदेश दिए। मेजबान संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अंडर-14 वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेंट्रल अकेडमी उदयपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल गंगानगर, माय ओन स्कूल जयपुर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल उदयपुर, लक्की इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर, एमडीएस स्कूल उदयपुर, बख्शीश स्प्रिंगडेल्स उदयपुर, नीरजा मोदी स्कूल जयपुर, एपीएस अलवर, आरएस बीकानेर, सैंट पीटर स्कूल भरतपुर, गुड शेफर्ड गंगानगर, टियोलर हाई स्कूल जयपुर और स्वामी राम नारायण स्कूल बीकानेर की टीमें विजयी रहीं। अंडर-17 वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी हैं।


