सीबीएसई अजमेर के रीजनल ऑफिसर का स्कूल दौरा: लव फन लर्न स्कूल की गतिविधियों की सराहना, करणी माता मंदिर के भी किए दर्शन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सीबीएसई अजमेर के रीजनल ऑफिसर श्याम कपूर ने लव फन लर्न स्कूल का दौरा किया। स्कूल पहुंचने पर चेयरमैन श्री नारायण बाहेती, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती और प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। रीजनल ऑफिसर ने स्कूल का निरीक्षण किया और कक्षाओं का दौरा किया। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि छोटी जगह में स्कूल बेहतर कार्य कर रहा है। स्कूल के चेयरमैन श्रीनारायण बाहेती ने रीजनल ऑफिसर के दौरे के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल उनकी अनुप्रेरणा और मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। दौरे के बाद श्याम कपूर ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर के दर्शन भी किए।


