नोखा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई: 106 किलो डोडा पोस्त सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, कार भी जब्त

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देशन में नोखा थाना प्रभारी अमित स्वामी की टीम ने एक व्यक्ति से 106 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने बीरमसर गांव के हंसराज जाट (27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी हुंडई कार से मादक पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी से बरामद डोडा पोस्त और उपयोग की गई कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जसरासर थाना प्रभारी संदीप पुनिया को सौंपी गई है। पुलिस अब एक क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ के परिवहन और खरीद-फरोख्त में शामिल अन्य तस्करों की जानकारी जुटा रही है।


