नोखा में व्यापारी के घर पर हथियारबंद बदमाशों का हमला: पत्नी को पिस्तौल दिखाकर धमाया, गोल्ड व्यापार करने के एवज में 50 लाख की फिरौती मांगी

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में एक सोना-चांदी व्यापारी के घर पर बदमाशों ने हमला कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी शंकरलाल सोनी ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना रविवार शाम करीब 6-6:30 बजे की है। रात को पीड़ित व्यापारी आसपास और समाज के लोगों के साथ नोखा थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की। शंकरलाल के अनुसार, जब उनकी पत्नी ललिता घर पर अकेली थीं, तब पांच गाड़ियों में सवार होकर बदमाश उनके घर में घुस आए। इनमें नोखा निवासी मदन बिश्नोई, सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी, पवन बिश्नोई, कूदसू निवासी सुभाष खदाव और अन्य 8-10 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। आरोपियों ने घर के आंगन में घुसकर ललिता पर हमला किया। सुरेश उर्फ सुशिया के हाथ में पिस्तौल थी। सभी ने ललिता को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि वे डूंगरगढ़ निवासी संदीप पारीक के आदमी हैं।
बदमाशों ने कहा कि अगर शंकरलाल को बाजार में गोल्ड का व्यापार करना है, तो हर महीने फिरौती देनी होगी। उन्होंने 50 लाख रुपये की मांग की। शंकरलाल के अनुसार, संदीप पारीक एक बदमाश है जो गैंगस्टरों से संपर्क रखता है। वह पहले भी उन्हें परेशान करता रहा है। आरोपी सफेद और काली रंग की फॉर्च्यूनर, काली स्कॉर्पियो, एक थार और एक बोलेरो कैंपर में आए थे। सभी गाड़ियों पर शिवराज बिश्नोई के बैनर लगे हुए थे। जब ललिता और परिवार के सदस्यों ने बचाव के लिए आवाज लगाई, तो पड़ोसी और राहगीर इकट्ठे हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ियों में सवार होकर भाग गए।
शंकरलाल ने बताया कि यह पूरी घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी आरोपी गैंगस्टर और असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। वे व्यापारियों से रंगदारी और फिरौती वसूली का अवैध काम करते हैं।


