नोखा में वन्य जीव चिंकारा शिकार मामला: 7 महीने से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के ग्राम पांचू की रोही में 26 दिसंबर 2024 को हुए वन्य जीव चिंकारा शिकार मामले में फरार आरोपी किशोर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को 28 जुलाई 2025 को नोखा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रेंजर नोखा किशोर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में काफी दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही थीं। इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम में रामनारायण वनपाल, जगदीशदान वनपाल, श्रवण तरड़ सहायक वनपाल और कैलाश बिश्नोई सहायक वनपाल शामिल थे। साथ ही ओमप्रकाश रामावत वनरक्षक, सुखराम जाखड़ वनरक्षक, श्यामा वनरक्षक और गायत्री वनरक्षक भी टीम का हिस्सा थे।


