नोखा में फसलों पर कातरा लट का प्रकोप: अच्छी बारिश के बाद भी किसानों की फसल नष्ट, मुआवजे और बीमा की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखंड क्षेत्र में किसानों की फसलों पर कातरा लट का जबरदस्त प्रकोप देखा जा रहा है। अच्छी बरसात होने के बावजूद ये कीट खेतों में बोई गई फसलों को नष्ट कर रहा है। सूचना के अनुसार, सैकड़ों बीघा में किसानों की फसल कातरे द्वारा नष्ट की जा चुकी है। इस कीट से परेशान होकर किसान उपखंड कार्यालय पहुंचे। भादला गांव के गिरधारी लाल के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने विशेष गिरदावरी करवाने और फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच लिखमाराम सियाग, जोगेंद्र सिंह, नारायणराम, नत्थाराम, हेमाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत भादला की रोही में उन्होंने संवत 2087 की खरीफ फसल की बुवाई की थी। अच्छी बरसात होने पर किसानों ने अच्छी पैदावार का सपना देखा था। लेकिन कातरा लट ने फसल को नष्ट कर उनकी उम्मीदों और मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसानों ने एसडीएम से ग्राम पंचायत भादला की रोही में विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने और फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग की है।


