स्नेह मिलन समारोह में लगाए पौधे: नोखा के कक्कू गांव में जुटे ग्रामीण, पौधों की सार-संभाल का लिया जिम्मा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के कक्कू गांव में स्थित सेफ़राज जी मंदिर में रईसों की मंडी समूह की ओर से सावन माह के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 50 पौधे लगाए गए। एडवोकेट उत्तम लुणावत और देवकिशन चांडक ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में सीआई मनोज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयकर अधिकारी ललित छाबड़ा, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, जसरासर थानाधिकारी संदीप पुनिया, पूर्व बीसीएमओ श्याम बजाज और इंस्पेक्टर हनुमान जैन विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह बीदावत ने की। मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सनातन संस्कृति से जुड़े ऐसे आयोजन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये आयोजन हमें प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे जीवन को हरित और स्वच्छ बनाए रखने का एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम में साई ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण जोशी, ठेकेदार सीताराम देहडू, परचून व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग पाणेचा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भगवानाराम भादू, नारायण बाहेती, श्याम भादू, डॉ राधेश्याम लाहोटी, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, महेश जोशी, किशन तापड़िया, दीपक जोशी, मनोज ओझा, बीएम डागा, गोपाल लुणावत, रामदेव प्रजापत, रामगोपाल भाम्भू, रामधन चौधरी, रामनिवास देहड़ू, सुनील संचेती, मोहित जोशी, रिछपाल फौजी, विक्की जोशी, जेठू लाहोटी, प्रकाश तोषनीवाल, सीए ललित गोलछा, आनदं बिहानी, बजरंग बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम और अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापारी और कार्मिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष बिश्नोई ने किया। इससे पहले आयोजित वरिष्ठजन क्रिकेट मैच में नारायण जोशी की टीम ने बजरंग पानेचा की टीम को चार रन से हराया।


