नोखा के माहेश्वरी भवन मे आज माहेश्वरी समाज के 51 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभाः नेक्स्ट गेन सुपस्टार का ऑडिशन आयोजित, हैदराबाद में होगा अखिल भारतीय कार्यक्रम

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में माहेश्वरी भवन में शनिवार को बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा नेक्स्ट गेन सुपरस्टार ऑडिशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में हुआ।

इस ऑडिशन में 4 जिलों से आए 51 प्रतिभागियों ने विभिन्न कलाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतिभागियों ने क्लासिकल डांस, सोलो डांस, वाद्य यंत्र वादन, सोलो सिंगिंग और कविता पाठ जैसी कलाओं में प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। विजेता और उपविजेता 23-24 अगस्त को हैदराबाद में होने वाले अखिल भारतीय कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
माहेश्वरी युवा संगठन का यह प्रयास समाज में छिपी हुई कलाओं और कलाकारों को सामने लाने के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए है।
समाज के गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में कन्हैयालाल करवा, आसकरण भट्टड़, मुरलीधर झंवर, इंद्रचंद झंवर, किशनलाल चितलांगिया, बाबूलाल मोहता, राकेश जाजू, ललित झंवर, रामनिवास लाहोटी, पुरुषोत्तम तापड़िया, भंवरलाल बाहेती, कमल चांडक, अशोक लाहोटी, राधेश्याम लाहोटी, मनोज चांडक, भागीरथ राठी, किशन लोहिया सहित युवा संगठन और महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। माहेश्वरी युवा संगठन नोखा द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।


