नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मंगलवार को 132 केवी जीएसएस पांचू से जुड़े 33 केवी फीडरों में 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जेईएन धीरेंद्र धवन ने बताया कि 132 केवी जीएसएस पांचू से जुड़े किसनासर, हनुमान नगर, पांचू, कुदसु में बिजली लाइन संबंधी कार्य करने के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।