संत दुलाराम कुलरिया जी की दसवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आज: भजन संध्या और श्रद्धांजली समारोह, पद्मश्री टिपानिया देंगे प्रस्तुति

संत दुलाराम कुलरिया जी की दसवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आज: भजन संध्या और श्रद्धांजली समारोह, पद्मश्री टिपानिया देंगे प्रस्तुति

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। संत श्री दुलारामजी कुलरिया की दसवीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजली और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6 अगस्त 2025 को बुधवार को शाम 7 बजे से आयोजित होगा। समारोह में कई प्रतिष्ठित संतों का सान्निध्य मिलेगा।

संत सानिध्य: इनमें महंत 1008 क्षमाराम महाराज सींथल पीठाधीश्वर, आचार्य बजरंगदास महाराज श्रीबालाजी और संत सुखदेव महाराज कुचेरा शामिल हैं।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार पद्मश्री प्रहलादसिंह टिपानिया और प्रकाश माली भजन प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन संत श्री दुलारामजी कुलरिया के फलसा मूलवास-सीलवा (नोखा) बीकानेर, राजस्थान में होगा। भंवर नरसी और पूनम कुलरिया कार्यक्रम की व्यवस्था मे जुटे हुवे हैं। यह आयोजन संत दुलारामजी की स्मृति को समर्पित है और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगा। पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश में वृद स्तर पर पौधारोपण भी किया जाएगा। इसके अलावा दानपुण्य व सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सत्संग प्रवचन कार्यक्रम को लेकर सिलवा मूलवास स्थित दुलजी के फलसे में भव्य पंडाल सजाया जा रहा है। मंगलवार को भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया व्यवस्था की जायजा लिया व संत बैठक, मंच व अन्य व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया व अलग अलग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी। ज्ञात रहे ब्रह्मलीन गौसेवी संत दुलाराम कुलरिया ने अपने जीवनकाल में अनेक सेवा कार्य किए। उनके बाद भंवर- नरसी- पूनम कुलरिया सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहे है।

रक्तदान शिविर का आयोजन: संत श्री दुलाराम कुलरिया जी की 10वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर संत श्री दुलाराम कुलरिया सीएचसी, मूलवास सीलवा में आयोजित होगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया गया है कि वे आगे आकर इस मानवसेवा में भागीदार बनें। शिविर में भाग लेने वालों को स्वास्थ्य जांच और प्रोत्साहन प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निःशुल्क रहेगी। इस शिविर का आयोजन नरसी ग्रुप ऑफ कंपनीज, मुंबई द्वारा किया जा रहा है। नरसी ग्रुप के सीएमडी नरसी कुलरिया ने यह सेवा शिविर समाज को समर्पित किया है। उनका यह प्रयास स्थानीय युवाओं और जनमानस को मानवसेवा की ओर प्रेरित कर रहा है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page