नोखा के पूर्व विधायक की गाड़ी पर पत्थर फेंका: कांच टूटा, बिहारीलाल बिश्नोई सुरक्षित, 4 लोग हिरासत में

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है। घटना रासीसर टोल प्लाजा के पास की है। पूर्व विधायक खेजड़ली धाम से नोखा लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया। घटना में गाड़ी का कांच टूट गया। हालांकि गाड़ी में सवार पूर्व विधायक और उनके साथी रामनिवास सींगड़, मांगीलाल तथा पूर्व सरपंच मनोहर भादू सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा के अनुसार, पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में टोल कर्मचारी का पत्थर फेंकना सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर नोखा थाने ले गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।


